Career
छत्तीसगढ़ में इस साल 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती CM ने विधानसभा में की घोषणा, 2904 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित


रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार इस साल 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। वे अनुपूरक बजट पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे। एक लंबी चर्चा के बाद विधानसभा ने 2 हजार 904 करोड़ 41 लाख 70 हजार 571 रुपए के अनुपूरक बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वर्ष 1998 के बाद राज्य सरकार ने पहली बार 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की है।दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उन्हें नियुक्ति दी जा रही है। अब प्रदेश में 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हरेली पर्व से गौमूत्र की खरीदी भी शुरू करने जा रहे है। इससे राज्य में जैविक खेती को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, पशुओं के उपचार के लिए 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए अनुपूरक में 10 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। गोठानों में विकसित किए जा रहे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में लगने वाली यूनिटों को बिना बिजली की खपत की सीमा के कुल बिजली बिल में हाफ बिजली बिल योजना का लाभ दिया जाएगा।
स्वास्थ्य पर व्यय के लिए भी बजट प्रावधान
मुख्यमंत्री ने बताया, हाट-बाजार क्लिनिक योजना की मोबाइल यूनिटों के लिए 300 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होनी है। वहीं कोरबा, कांकेर, महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण, उपकरणों की व्यवस्था और बिलासपुर के कैंसर संस्थान के लिए 250 करोड़ रूपए की व्यवस्था इस अनुपूरक बजट में की गई है।
पीडीएस, धर्म और संस्कृति पर भी खर्च होगा
मुख्यमंत्री ने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पीडीएस केन्द्र संचालकों को डीलर मार्जिन राशि देने के लिए 266 करोड़ रुपए की व्यवस्था करने की बात बताई। उन्होंने चना वितरण के लिए 100 करोड़ रुपए, 120 देवगुड़ी एवं 94 घोटुल के लिए 25 करोड़ 50 लाख रुपए और राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल विकास के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए के बजट प्रावधान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया, गिरौदपुरी और भण्डारपुरी के विकास के लिए एक करोड़, रामायण मंडली के कलाकारों के संरक्षण एवं संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना के लिए 10 करोड़ रुपए और दामाखेड़ा के विकास के लिए 9 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।
अब एक लाख 15 हजार करोड़ हो गया बजट का आकार
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य बजट का आकार एक लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रुपए है। शुक्रवार को 2 हजार 904 करोड़ 42 लाख रुपए का पहला अनुपूरक बजट पारित हो गया। इसको मिलाकर वार्षिक बजट का आकार बढ़कर एक लाख 15 हजार 507 करोड़ 82 लाख रुपए हो गया है। यह छत्तीसगढ़ के 22 साल के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।



Career
छत्तीसगढ़ : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के शोधार्थी अवधेश मिश्रा को मिली जनसंचार में PHD


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी अवधेश मिश्रा को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। अवधेश मिश्रा ने “क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय समाचार चैनलों के प्राइम टाइम कार्यक्रमों का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Career
छ.ग. : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के शोधार्थी के.एन. किशोर को मिली जनसंचार में डाक्टरेक्ट की उपाधि


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी के.एन. किशोर को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। किशोर ने “यूज़ आफ सोशल मीडिया फार पोलिटिकल कम्युनिकेशन – ए स्टडी आन फेसबुक एंड ट्वीटर यूज़ बाई पोलिटिकल पार्टीज (ए स्पेशल रिफ्रेंस टू छत्तीसगढ़)” विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Career
CG : KTUJM के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की PHD डिग्री के लिए Viva Voce संपन्न ; HOD डॉ. शाहिद ने विवि के लिए बताया मील का पत्थर


रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की मौखिकी परीक्षा (Viva Voce) बुधवार 17 अगस्त 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
गोंड जनजातीय समुदाय के कुमार सिंह तोप्पा ने “गोंड जनजातीय समाज में मीडिया अभिवृति का अध्ययन” (उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लाक के संदर्भ में) अपना शोध कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।
शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा
शोधार्थी की खुली मौखिकी में इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ.) मनीषा शर्मा परीक्षक के रुप में उपस्थित रहीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की मौखिकी परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के लिए यह एक मील का पत्थर है जब उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के घोर नक्सल क्षेत्र में आने वाले आदिवासी गांव दुर्गूकोंदल के शोधार्थी कुमार सिंह तोप्पा की जनसंचार विभाग में पी-एच.डी. की डिग्री हासिल करने वाले है। जनसंचार विभाग से अब तक 12 शोधार्थियों को पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त हो चुकी है।”
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर21 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम