Tuesday, April 16, 2024

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 13086 नए मामले मिले, 19 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13086 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 19 लोगों ने महामारी में अपनी जान गंवाई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,456 लोग ठीक हुए हैं.

एक्टिव केस 1,14,475 हो गए हैं. देशभर में कल की तुलना में 18.9% कम केस मिले हैं. देश में अब तक कोरोना के 4,35,31,650 केस मिल चुके हैं.

केरल में सबसे ज्यादा केस

देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 3,322 केस, तमिलनाडु में 2,654, महाराष्ट्र में 1,515, बंगाल में 1,132 औऱ कर्नाटक में 749 केस सामने आए हैं. इन 5 राज्यों में देश में कुल मिले केसों में से 71.62% केस मिले हैं. केरल में अकेले 25.39% केस सामने आए. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई. अब तक 5,25,242 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रिकवरी रेट 98.53% पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,456 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,28,91,933 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 611 एक्टिव केस बढ़े हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang