नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना (Corona) का खतर अब भी लगातार बना हुआ है. रोजाना मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 13 हजार 900 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं, नए मामलों के दर्ज होने के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 166 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. ये 4.21 प्रतिशत तक आ पहुंचा है.
बता दें, कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन, ये आंकड़ा 15 हजार तक पहुंचा था जो आज 13 हजार तक सीमित रह गया. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 मौत, 188 नए केस
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 188 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में सर्वाधिक 41 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 269 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1641 है। आज प्रदेश में 3,353 टेस्ट हुए है।
आज 188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 269 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Ye1ZJM5CfA
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 19, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.