Friday, March 29, 2024

भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 13,734 नए मामले, MonkeyPox के 8 केस भी मिले

National Desk : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 13,734 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि आज के मामले कल की तुलना में कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज सामने आए थे.

इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1,39,792 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए आंकड़े आने के बाद इस वायरस की चपेट में आकर जान गवांने वालों की कुल संख्या 5,26,430 हो गई है. यानी कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,430 पर पहुंच गया है. वहीं कुल रिकवरी 4,33,83,787 पर हो गया है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang