Tuesday, September 26, 2023

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, 3 से 13 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को एक बार फिर कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के चलते फिर से 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया हैं। ये गाड़ियां 3 से 12 सितंबर तक नहीं चलेंगी।

डेलवपमेंट और मेंटेनेंस के नाम पर 16 ट्रेनें कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस काम के चलते रेलवे ने 16 ट्रेनों को तीन से 13 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
9 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang