रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक मई से 18+ लोगों के टीककारण को लेकर स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस संबंध में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मंत्री सिंहदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन होगा। पहले अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल 11.30 बजे विमान से वैक्सीन आएगी, जिसके बाद सेंटर्स तक भेजे जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि जहां-जहां टीका पहुंचेगी, वहां वैक्सीन लगाएंगे। हर विकासखण्ड में 800 वैक्सीन भेजे जाएंगे और 14 नगर निगमों में 2300 वैक्सीन भेजे जाएंगे।
कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात्रि 9 बजे कोरोना से बचाव, रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे। संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों में किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 15804 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 15003 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 251 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 8312 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 15804 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 13 हजार 706 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 87 हजार 484 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 117910 हो गई है।