Saturday, April 20, 2024

भारत में कोरोना के 2487 नए केस मिले, 13 लोगों की मौत ; छत्तीसगढ़ में केवल 1 मरीज़ पॉज़िटिव


नई दिल्ली : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2487 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 12 फीसदी कम मामले हैं. कल कोविड के कुल 2841 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 21 हजार 599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 214 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 8 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 17,692 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2878  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 79 हजार, 693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.62 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 84.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,05,156 सैंपल की जांच की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 191.32 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में केवल 1 मरीज़ पॉज़िटिव

छत्तीसगढ़ मे शनिवार को कोरोना के 1 नया मरीज़ मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.05% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2 हजार 675 सैंपलों की जांच में से 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 334 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 28 हो गई है। रायपुर में अधिकतम 18 एक्टिव मरीज़ हैं।

देखिए जिलेवार आंकड़ा :

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang