Friday, April 19, 2024

Covid in India : देश में पिछले 24 घंटों में 3207 कोरोना मामलों की पुष्टि, 29 मरीजों की मौत

National Desk : कोरोना वायरस के मामलों में बीते दिन की तुलना में सोमवार को कम मामले दर्ज किए गए है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 3207 नए मामले मिले हैं और 29 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस बीच 3,410 लोग ठीक हुए हैं और अभी सक्रिय मामले 20,403 हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से दी गई है. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,02,535 पर पहुंच गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,403 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 190.34 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

राज्यों के पास अभी 18.34 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध

केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार, सरकार लगातार कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने में लगी हुई है. कोरोना की वैक्सीन को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों के पास कोविड-19 टीके की 18.34 करोड़ से अधिक (18,34,94,170) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang