CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में 323 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 7 ने तोड़ा दम, इलाज के बाद 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे


रायपुर : छत्तीसगढ़ में रविवार को 323 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 261 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 07 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
RO-NO-12059/77
प्रदेश में अब तक 3558 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
रविवार को 323 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 93 हजार 501 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 83 हजार 111 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6832 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 25
राजनांदगांव- 18
बालोद- 18
बेमेतरा- 10
कवर्धा- 04
रायपुर- 52
धमतरी- 09
बलौदाबाजार- 32
महासमुंद- 27
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 20
रायगढ़- 17
कोरबा- 08
जांजगीर- 07
मुंगेली- 01
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 17
कोरिया- 11
सूरजपुर- 08
बलरामपुर- 10
जशपुर- 04
बस्तर- 01
कोंडागांव- 01
दंतेवाड़ा- 02
सुकमा- 05
कांकेर- 05
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 02
अन्य राज्य- 03



CORONA VIRUS
भारत में बीते दिन कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस हुए दर्ज, एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार के पार, 31 लोगों की मौत


National Desk : भारत में कोरोना नए मामले रुक नहीं रहे हैं. नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 103 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.
RO-NO-12059/77
शनीवार को दर्ज आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 11 हजार 711 हो गई है. वहीं, इस वक्त देश में डेली पॉजिटिवटी रेट 4.27 तक पहुंच गया है. बता दें, बीते दिन देश में 13 हजार 929 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार को देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 197 करोड़ पहुंचा
कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 4 करोड़ 35 लाख 02 हजार 429 महारामी की चेपट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते कुल 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के संख्या को देखें तो 197 कोरड़ 95 लाख 72 हजार 963 का आकड़ा पार हो चुका है. बीते 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में 161 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 104 रिकवरी, एक्टिव केस 1040 ; रायपुर में 266 और दुर्ग 204 सक्रिय मामले


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 161 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12059/77
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 11585 सैंपलों की जांच में से 161 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी रायपुर में 266 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 204 और बिलासपुर में 96 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण से जान गवाने वालों की संख्या 14038 हैं।
प्रदेश के 18 जिलों से 161 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 07 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 54 हजार 636 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 39 हजार 558 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1040 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 104 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Es4TuhOXdP
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 2, 2022


CORONA VIRUS
देश में कोरोना का प्रकोप जारी : बीते दिन में 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 29 कोरोना संक्रमित मरीजों ने गवाई जान


National Desk : देश में इन दिनों कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. बीते शुक्रवार को कोरोना के 17,070 नए मामले सामने आए थे. कल के मुताबिक कोरोना मामलों में हल्की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी एक लाख के पार है.
RO-NO-12059/77
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,684 लोगों ने कोरोना को हरा दिया. वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 109,568 हो गई है. देश में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोरोना के 813 नए मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गई है.
देश में ऐसे घटे-बढ़े कोविड केस
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


-
Special News5 days ago
777 Charlie Review : कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी ; श्वान और इंसान के बीच अनोखा रिश्ता समझाएगा ये फिल्म ; देखिए ट्रेलर
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा
-
क्राइम5 days ago
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
-
क्राइम3 days ago
CG BREAKING : दुर्ग जिले में परिवार के 4 लोगों की मौत ; पिता ने दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद को लगाया फांसी
-
Country News Today Exclusive3 days ago
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत
-
देश-विदेश4 days ago
BIG BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM और MLC पद से किया इस्तीफा का एलान ; विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
Alia Bhatt Pregnant News : आलिया भट्ट और रणबीर बनने वाले है मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर
-
CORONA VIRUS5 days ago
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत