Thursday, March 28, 2024

देश में 3275 नए कोरोना मामले दर्ज, 55 मौतें, एक्टिव केस 19 हजार पार ; दिल्ली में 1354 नए मरीज़ ; पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र पॉजिटिव


National Desk : देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 हजार 275 नए केस सामने आए हैं और 55 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कल 3 हजार 10 लोग ठीक भी हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 719 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 975 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 47 हजार 699 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव

वहीं, पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित छात्रों में हल्के लक्षण दिखे और उन्हें अलग-अलग ब्लॉक में आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 10 मई तक छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया था.

दिल्ली में कोरोना के 1354 नए मामले दर्ज

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1354 नये मामले सामने आये और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को शहर में 17 हजार 732 नमूनों की जांच की गई थी. बुधवार को सामने आये नये मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है. शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं. इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,319 घरों में पृथक-वास में हैं.

अबतक 189 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 189 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 13 लाख 98 हजार 710 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 189 करोड़ 63 लाख 30 हजार 362 डोज़ दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार शाम सात बजे तक 18 से 59 साल के लोगों को कुल 43 हजार 28 एहतियाती खुराकें दी गईं, जिन्हें मिलाकर इस आयुवर्ग में एहतियाती खुराक लेने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9 लाख 4 हजार 586 हो गई है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang