Saturday, September 30, 2023

35 हाथियों ने फसलों को रौंदा, ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का तांड़व कम होने का नाम ​नहीं ले रहा है। बलरामपुर जिले में 35 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। वहीं खड़ी फसलों को रौंद कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। साथ ही एक ग्रामीण के घर को भी पूरी तरह से तोड़ा। हाथियों के इस उत्पात से वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है।

यह वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के बसरिया पारा का मामला है। ग्रामीणों के मुताबिक उत्पाती हाथियों ने धान, सरसों और गन्ना की फसलों के साथ लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं सूचना पर पहुंची फारेस्ट विभाग की टीम ने उत्पाती हाथियों को गांव से खदेड़ा है। गांव में हाथियों के धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang