Saturday, April 20, 2024

COVID IN INDIA : भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर, एक दिन में पहली बार 3647 मौतें और 3.80 लाख नए मामले

National Desk : भारत में कोरोना वायरस की लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है। देश में कोरोना कितना विकराल हो रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना न सिर्फ नए केसों के मामलों में बल्कि अब मौतों के मामले में भी हर दिन रिकॉर्ड बनाने लगा है। भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड करीब 3 लाख 80 हजार मामले सामने आए और एक्टिव केसों की संख्या 30 लाख पार कर गई। 24 घंटे के दौरान ही करीब 3650 मौतों की संख्या ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां मौतों और नए केसों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं।

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 379,459 नए कोरोना केस सामने आए और इसी दौरान 3647 लोगों की मौत भी हो गई। महामारी की शुरुआत से यह पहली बार है जब देश में एक दिन में करीब 3 लाख 80 हजार के आसपास नए केस आए हैं और इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 18,368,096 हो गई है और अबतक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जान गंवा चुके हैं।

इस महामारी से अब तक 15,078,276 लोग उबर चुके हैं जो आफत के बीच थोड़ी राहत की बात है। मंगलवार को कोरोना ने कुछ ऐसा ही खौफनाक रिकॉर्ड बनाया था, जब एक दिन में करीब 3 लाख 62 हजार नए केस सामने आए और 3285 लोगों की मौत हुई। आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 लाख 80 हजार से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 17 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर करीब 81 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 3647 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 204,812 पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang