Wednesday, September 27, 2023

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 389 नए मरीज मिले, 447 हुए ठीक, 1 संक्रमित ने गवाई जान ; रायपुर मे 501 ऐक्टिव केस

रायपुर : छत्तीसगढ़ मे सोमवार को  कोरोना के 389 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 59 और दुर्ग से 38 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 447 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में सोमवार को  पॉजिटिविटी दर 4.09 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 9511 सैंपलों की जांच में से 389 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 3 प्रभावित जिले : रायपुर में 501 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 311 और राजनांदगांव में 250 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में आज 1 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14081 हो गई हैं।

प्रदेश के 27 जिलों से 389 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। प्रदेश के 05 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 532 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 52 हजार 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3282 गई है।

देखिए जिलेवार आंकड़ा :

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang