रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 4 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 218 सैंपलों की जांच में से 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 04 जिला से 04 कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 22 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं। 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 341 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/jBjDA23CL2
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 17, 2022