बलौदाबाजार-भाटापारा 9 जनवरी 2023 : पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत एक मोटरसाइकिल एवं सूने मकान का ताला तोडकर घरेलू सामान चोरी किया गया था।
दोनों वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही कब्जे से एक मोटरसाइकिल और चोरी के अन्य सामान बरामद की गई है।
आरोपियों के नाम
01. शुभम साहू ऊर्फ गोलु पिता हरीशचंद साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना भाटापारा ग्रामीण ।
02. राकेश यादव पिता विश्राम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मुढीपार थाना भाटापारा ग्रामीण ।
03. राहुल ध्रुव पिता समारू ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुढीपार थाना भाटापारा ग्रामीण ।
04. लोकनाथ विश्वकर्मा पिता हरिराम विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुढीपार थाना भाटापारा ग्रामीण।