Tuesday, September 26, 2023

रायपुर में क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाज़ारी करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी को उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 20.01.2023 को थाना गंज क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 05 व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से 22 नग टिकट जप्त कर पांचो व्यक्तियों के विरूद्ध थाना गंज में प्रतिबंधात्मक धाराआंे के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार 02 दिनों में टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कुल 09 व्यक्तियों से कुल 66 नग टिकट जप्त किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखीं जा रहीं है

टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

01. रोहित कुमार झा पिता बृजकिशोर झा उम्र 21 साल निवासी महामाया मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती रायपुर।

02. अब्दुल सलाम पिता असलम उम्र 22 साल निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।

03. आदित्य श्रीवास्तव पिता अनिल श्रीवास्तव उम्र 23 साल निवासी फेस 02 रावतपुरा पुरानी बस्ती रायपुर।

04. अशोक दुबे पिता ज्वाला प्रसाद दुबे उम्र 33 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी पुरानी बस्ती रायपुर।

05. अभिषेक सिंह पिता सुखराम सिंह उम्र 22 साल निवासी महामाईपारा पुरानी बस्ती रायपुर।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang