Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ रणजी टीम प्रोबेबल कैंप में 40 खिलाड़ियों का चयन ; CSCS ने जारी किया लिस्ट : देखिए डिटेल और प्लेयर्स का स्टेटस


रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के बाद रणजी प्रोबेबल कैम्प के लिए 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 25 अप्रैल से रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में लगेगा. इस कैंप के बाद रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए टीम की घोषणा की जाएगी। चयनित खिलाड़ीबोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल टीम में जगह बनाने का प्रयास करेगें।

चयनित खिलाड़ियों में अजय मंडल, U-19 इंडिया खेल चुके अमनदीप खरे, भिलाई के आनंद राव, अनुज तिवारी, आशीष चौहान, अमितेश पांडेय, आशुतोष सिंह, अतुल शर्मा, अवनीश सिंह, U-19 इंडिया खेल चुके आयुष सिंह ठाकुर, दीपक सिंह, छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, विकेट कीपर इयान कोस्टर, किवनूर सिंह छाबरा, एम् रवि किरण, विकेट कीपर मनोज सिंह, विकेट कीपर मयंक वर्मा, मयंक यादव, विकेट कीपर मोहम्मद शबाज़ हुसैन, गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के नमन ध्रुव, पंकज राव, प्रतिक यादव, राजकमल चौधरी, रोहन टांक, भिलाई के संगीत सोनी, सानिध्य हुरकत, भिलाई के संजीत देसाई, सत्यम दुबे, भिलाई के शाकिब अहमद, आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा खिलाड़ी शशांक सिंह, ताबड़तोड़ बल्लेबाज शशांक चंद्राकर, आईपीएल खेल चुके शुभम अग्रवाल, शुभम सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहिल चड्डा, सौरभ मजूमदार, सुनील रुइकर, MRF पेस फाउंडेशन में कैंप अटेंड कर चुके वासुदेव बरेठ, विश्वास मालिक और क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई के विश्व रंजन त्रिपाठी का शामिल है.

GCCA से नमन ध्रुव का भी नाम शामिल 

नमन ध्रुव

नमन ध्रुव गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी भिलाई के खिलाड़ी है वे लगातार छत्तीसगढ़ के U-14,16,19,23 स्टेट टीम का हिस्सा रहें है। नमन मध्यम गति के गेंदबाज के साथ साथ अच्छे बल्लेबाज भी है। आपको बता दे इस एकेडमी की शुरुआत राजेश चौहान द्वारा की गई थी जो छत्तीसगढ़ के एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं और इस एकेडमी का संचालन फिलहाल विराज चौहान द्वारा की जारी हैं।

देखिए सूची :

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang