Rekha Video: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रेखा कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. रेखा अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन आज भी हर इवेंट में उनकी एक झलक से बवाल मच जाता है. रेखा की खूबसूरती और नजाकत जमकर सुर्खियां बटोरती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि, इस वीडियो में रेखा ने जो किया, उसने लोगों के दिल जीत लिए. दरअसल, वायरल वीडियो में रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा के पैर छूकर आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं.
शत्रुघ्न के छू लिए पैर तो पूनम को गले से लगाया
वायरल हो रहा ये वीडियो विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स के बेटे, लेस्ली टिमिन्स की शादी के रिसेप्शन पार्टी का है. वीडियो में रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि शत्रुघ्न जब अपने परिवार के साथ पपाराजी को पोज दे रहे थे, तभी रेखा ने एंट्री ली और एक्ट्रर को देखते ही उनके पैर छू लिए. इतना ही नहीं, रेखा ने शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा को गले से भी लगाया.
20 साल पहले क्या हुआ था?
दरअसल, राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग की शूटिंग के दौरान रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा की एक सीन को लेकर अनबन हो गई थी. खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक पुराने इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार कर कहा था कि उनकी राय अलग-अलग थी. इस इंटरव्यू में एक्टर ने यह भी बताया था कि उन दोनों के बीच कोल्ड वॉर का माहौल है और उन्होंने रेखा के बारे में कुछ भद्दे कमेंट कर दिए थे, जिसके बाद उनकी पत्नी और रेखा की दोस्ती भी खराब हो गई थी.