Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी तक 82.53 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, राज्य के 19.26 लाख किसानों ने बेचा धान

रायपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 20 जनवरी 2021 तक 82 लाख 52 हजार मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 19 लाख 26 हजार 181 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 27 लाख 34 हजार 188 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है, जिसके खिलाफ मिलरों की ओर से अब तक 24 लाख 98 हजार 969 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

खरीफ वर्ष 2020-21 में 20 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में 1 लाख 16 हजार 484 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 54 हजार 415 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 13 हजार 75 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2 लाख 58 हजार 220 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में एक लाख 22 हजार 498 मीट्रिक टन।

नारायणपुर जिले में 16 हजार 833 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 32 हजार 837 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 4 लाख 23 हजार 670 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 63 हजार 72 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 7 लाख 61 हजार 257 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में एक लाख 12 हजार 101 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 3 लाख 39 हजार 14 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

इसी तरह रायगढ़ जिले में 4 लाख 86 हजार 641 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 4 लाख 87 हजार 800 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 5 लाख 63 हजार 165 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 3 लाख 74 हजार 337 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3 लाख 81 हजार 503 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 6 लाख 87 हजार 980 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 5 लाख 85 हजार 820 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 4 लाख मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2 लाख 88 हजार 901 मीट्रिक टन।

महासमुंद जिले में 6 लाख 12 हजार 990 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 4 लाख 57 हजार 857 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक लाख 30 हजार 706 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 97 हजार 380 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में एक लाख एक हजार 516 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख 30 हजार 468 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में एक लाख 52 हजार 758 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang