Sunday, December 3, 2023

99% लोगों को नहीं पता कि क्यों कटा रहता है SIM का एक कोना, आपकी सोच से मीलों दूर है असल वजह

मोबाइल का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है.

फोन आया तो समझो साथ में सिम भी आया. सिम के बिना फोन किसी काम का नहीं होता है. आसान भाषा में कहा जाए तो जब से हम सबने फोन को देखा है, तभी से सिम को भी पहचाना है. सालों से सिम का तो इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इससे जुड़ा सवाल शायद ही किसी के मन में होगा. क्या आपने कभी सिम पर गौर किया है? अगर हां, तो आपने देखा होगा कि इसका एक कोना कटा हुआ होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसके पीछे वजह क्या है?

सिम का एक कॉर्नर इसलिए कटा हुआ होता है ताकि सिम को मोबाइल फोन में सही जगह प्लेस किया जा सकेगा. सिम उल्टा है या सीधा इसकी पहचान करने के लिए सिम का डिज़ाइन कुछ इस तरह बनाया गया है. अगर लोग सिम उल्टा डाल देते हैं तो उससे उसकी चिप खराब होने का भी खतरा रहता है.

अगर सिम कार्ड पर अगर कट मार्क नहीं होता तो हमारे लिए इसे मोबाइल फोन में सही तरीके से लगाना मुश्किल होता. हम मोबाइल फोन में सिम कार्ड की गलत साइड डाल देते हैं. मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm, लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है.

SIM का फुल फॉर्म जानते हैं आप? बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (I) मॉड्यूल (M). ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जो इंटरनेशनल मोबाइल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर करता है.

इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang