Friday, June 2, 2023

राजधानी में 2 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन, प्रदेशभर से पहुँचेगे डिज़ाइनर,रहेंगे होम डेकॉर,ज्वेलरी,कॉस्मेटिक सहित स्वादिष्ट व्यंजन

रायपुर। राजधनी रायपुर में 20 व 21 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जिलों से फैशन डिज़ाइनर 2 दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन में पहुँच रहे है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजिका निकिता पारेख व प्रीति पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा, कांसेप्ट फ़ॉर यु इवेंट्स इंडिया के बैनर तले राजधानी के शंकर नगर अशोका रतन स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस 2 दिवसीय वेडिंग स्पेशल प्रदर्शनी में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा संचालित ऑनलाइन व्यापार को प्रभावित करते हुए स्वावलंबी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंच प्रदान किया जाएगा।

निकिता पारेख व प्रीति पुरोहित ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 से अधिक ज्वेलरी,परफ्यूम, हैंडलूम, कॉस्मेटिक, साड़ी, फुटवियर, होम डेकॉर,आदि के स्टॉल आ रहे है जहां स्वादिष्ट व्यंजन भी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे किया जाएगा जो 21 जनवरी शनिवार को रात 9 बजे सम्पन्न होगा जिसमे महिला नेत्री, समाजसेवी महिलाएं सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang