Wednesday, September 27, 2023

Indian Railway (भारतीय रेल) का बड़ा ऐलान, ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क बिना पकड़े गए तो लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

Railway mask fine: रेलवे ने कहा कि अगर अब कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. इसके अलावा हर वक्त मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार कहने के बावजूद लोगों की लापरवाही पर नियंत्रण के लिए इंडियन रेलवे ने आज बड़ी घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि अगर अब कोई ट्रेन के भीतर या स्टेशन परिसर में मास्क नहीं पहनता है तो उस पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने पर फाइन का आदेश अगले छह महीने तक लागू रहेगा. कई राज्य की सरकारें भी मास्क नहीं पहनने पर इस तरह का आदेश जारी कर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने फरमान जारी किया है कि अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 10 हजार रुपया होगा.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang