टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के घर नया मेहमान आया है। एक्ट्रेस बेटे की मां बन गई हैं। इसकी जानकारी आशका के पति ब्रेंट ने सोशल मीडिया में दी है। बता दें कि आशका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। अब आशका ने बेटे को जन्म दिया है।
आशका और ब्रेंट गोबल के इंस्टाग्राम पेज से लिखा गया है, ‘आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर ने इस दुनिया में कदम रखा है और सीधे हमारे दिलों में बस गया। हालांकि मुझे पता है कि आज से पहले भी मेरा अस्तित्व था, लेकिन मुझे इस बारे में अब बहुत कम याद है। अभी से लेकर अब मरने के दिन तक, मैं एलेक्स का डैडी ही रहूंगा।’