Friday, March 29, 2024

होर्डिंग्स में PCC चीफ की फोटो नहीं लगाई तो एक्शन,DCC ने 3 नेताओं को थमाया नोटिस

बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी(DCC) ने तीन पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। तीनों ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के कार्यक्रम के होर्डिंग्स से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की तस्वीरें नहीं लगाई थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

20 सितंबर को कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था था, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए। नेताओं के आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत में जगह-जगह होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाए थे, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री बंटी रवान, राजवर्धन सिंह और फारूख खान ने भी अपनी तस्वीरों के साथ फ्लैक्स लगाए थे। लेकिन, उन्होंने फ्लैक्स में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की तस्वीरें नहीं लगाई थी।

स्थानीय नेताओं की लगी थी तस्वीरें
अब उन्हीं होर्डिंग्स को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति जताई है, उसमें आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ ही सभी गुट के स्थानीय नेताओं की तस्वीरें लगी थी। मगर प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं लगी थी। यही वजह है कि शहर अध्यक्ष के निर्देश पर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने इन तीनों नेताओं को शोकाज नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। उचित जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

कांग्रेसियों की आपसी गुटबाजी का नतीजा
दरअसल, जिन तीन कांग्रेसियों को नोटिस जारी किया गया है, वे तीनों पहले जनता कांग्रेस जोगी में शामिल थे। उनकी सक्रियता को लेकर कांग्रेसियों में खेमेबाजी चल रही है। नोटिस में भी कहा गया है कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की तस्वीरें लगाई जानी चाहिए। फ्लैक्स में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की भी तस्वीरें नहीं थी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang