CORONA VIRUS
एक्टर अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारंटाइन, लोगों से की यह अपील


मुंबई : पूरे देश के साथ ही साथ बॉलीवुड पर भी कोविड का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों में कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है।
RO-NO-12027/80
![]()
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
कोरोना संक्रमित हुए अक्षय
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अक्षय ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जरूर अपना टेस्ट करवा लें। जल्दी ही वापस आऊंगा।’
कई बॉलीवुड सितारे हुए शिकार
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई सितारे कोविड की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि कई सेलेब्स ने कोरोना को मात भी दे दी है। कोविड संक्रमित सितारों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, रमेश तौरानी, बप्पी लाहिड़ी और सतीश कौशिक सहित कई सितारे शामिल हैं।
अक्षय कुमार के प्रोजेक्टस
गौरतलब है कि एक ओर जहां अक्षय, फिल्म राम सेतु के शूट में बिजी हैं तो दूसरी ओर वो फिल्म अतरंगी रे का शूट पूरा कर चुके हैं। अतरंगी रे में उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। इन सभी फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और बेल बॉटम भी है।



CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में कुल 9 नए कोरोना मरीज़ मिले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 44 ; 16 जिले संक्रमण फ्री : देखिए


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 9 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.82% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 1 हजार 093 सैंपलों की जांच में से 9 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 03 जिला से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 25 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 16 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 12 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 379 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 301 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/0Zbt54z2Io
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2022


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना के डेली मामलों में गिरावट ; 24 घंटों में 2,226 नए केस दर्ज, 2202 लोग हुए ठीक ; 65 मौतें


पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 2202 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,25,97,003 हो गई है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 4,42,681 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 84.67 करोड़ 84,67,97,414 तक पहुंच गया है.
RO-NO-12027/80
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 3 नए मामले मिले, 1 रिकवर ; एक्टिव केस 36 ; 16 जिले कोरोना फ्री ; 26 जिलों में कोई नया केस नहीं


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 3 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.11% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2 हजार 617 सैंपलों की जांच में से 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 02 जिला से 03 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 26 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 16 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 12 जिलों में 01 से 13 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 370 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 300 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 36 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/p73nT87nfH
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 21, 2022


-
आस्था7 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News4 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम5 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
राजनीति7 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में घायल होते-होते बचा BSP कर्मी का परिवार : सेक्टर -1 में गिर गई घर की छत, जर्जर मकानों में प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीज मिले, 4 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 19 ; केवल 7 जिलों में एक्टिव केस