हैदराबाद,17 जनवरी 2023 : ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ के सेट पर चोट लग गई है। फिल्म के यूनिट सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान एक गाड़ी ने अपना बैलेंस खो दिया और पल्लवी जोशी को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें :-बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : PM की लीडरशिप में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बना-धर्मेंद्र प्रधान
फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग के दौरान वहां मौजूद लोगों ने आगे बताया कि पल्लवी जोशी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। ऐसे में वो अपना शूट पूरा करने के बाद ही स्थानीय हॉस्पिटल गईं। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया और कहा कि उनकी चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं, इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है।