Sensex Closing Bell: सोमवार के कारोबारी सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मैक्रोटेक के शेयरों में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों के कारोबारी सत्र में निवेशकों के 9.25 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं.
घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock markets) लगातार सातवें दिन लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को Sensex 175.58 अंकों की गिरावट के साथ 59,288.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं, Nifty 73.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.70 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 0.30% और निफ्टी में 0.42% की गिरावट आई।
सोमवार के कारोबारी सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट आई, जबकि मैक्रोटेक के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी आई।
बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों के कारोबारी सत्र में निवेशकों के 9.25 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं. इस दौरान सेंसेक्स 2031 अंक तक लुढ़क चुका है।