Thursday, March 30, 2023

एक्ट्रेस की शिकायत पर आदिल खान दुर्रानी हुए गिरफ्तार! जानिये, क्या है आरोप

मुंबई:  फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने 7 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है। आदिल खान के विरुद्ध 6 फरवरी को ही उनकी पत्नी राखी सावंत ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी शिकायत के आधार पर ओशिवरा पुलिस ने आदिल खान को गिरफ्तार किया है और उनसे सघन पूछताछ कर रही है।

राखी सावंत की शिकायत के बाद, पुलिस आदिल दुर्रानी से थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आदिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल ने उनसे पैसा और ज्वैलरी छीन लिया है. राखी ने ये भी आरोप लगाया कि जब वह बिग बॉस मराठी में बतौर कंटेस्टेंट गई हुई थीं, तब आदिल ने उनके पैसों का दुरुपयोग किया. राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी बताया है. उन्होंने कहा कि आदिल उनकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने उनकी सर्जरी के लिए समय पर पैसे नहीं दिए थे।

राखी सावंत ने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि आदिल का क्रिमिनल रिकॉर्ड है और वे दो दिन जेल में भी रह कर आ चुके हैं। राखी ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा था कि आदिल ने उनके पेट में लात मारी थी। आदिल का किसी और के साथ अफेयर है। वे एक तनु नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। आदिल की गिरफ्तारी के बाद राखी ने अपने पति के खिलाफ चीटिंग के केस में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद आदिल की गिरफ्तारी हुई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang