Adipurush Controversy : रामनवमीं के दिन ओम राउत की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नया पोस्टर जारी जारी किया है. जिसके बाद से ये फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. सामने आए पोस्टर में राम के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद फिर से इसपर विवाद शुरू हो गया है. पोस्टर में मां सीता के किरदार में सिंदूर नहीं लगाया गया है.
Sindoor kaise bhul sakte ho bhai#Adipurush pic.twitter.com/FAspeUbHur
— Surya Yadav (@surya_yadav63) March 31, 2023
बता दें कि इस बार फिर से यूजर्स ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है और कुछ ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने बदलाव नहीं किए हैं. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर लॉन्च के वक्त इसे लेकर खूब विवाद हुआ और कई मामले भी दर्ज हुए थे. लोगों ने लंकेश रावण के रूप में सैफ अली खान के लुक पर आपत्ति जताई थी. उनकी लंबी दाढ़ी की तुलना मुगलों से कर दी थी. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मेकर्स को इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी. इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने इस फिल्म में कुछ बदलाव भी करने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद इसके बढ़े बजट को सुन भी लोगों के होश उड़ गए थे.
Sindoor hi gayab kar diya
biswas nahi ho raha iss sab me @manojmuntashir bhi shamil hai #Adipurush#BoycottAdipurush pic.twitter.com/JIpNrkltcg— Surya Yadav (@surya_yadav63) March 31, 2023
Adipurush Controversy : आदिपुरुष के पोस्टर पर फिर विवाद
अब जब रामनवमी के मौके पर ओम राउत और फिल्म स्टार्स ने ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज किया तो एक बार फिर विवाद हो गया. ट्विटर पर #Adipurush हैशटैग ट्रेंड हो रहा है. जहां हजारों ट्वीट्स हैं. कुछ यूजर्स ने इस बार पोस्टर पर खुशी जाहिर की तो ढेरों यूजर्स ने नाराजगी भी.
What's changed now? Why these people are praising the same stuff they criticized couple of months back? I don't see any change in any character's attire. Hope at least Ravanuddin became Ravanaasura now.#Adipurush https://t.co/OKyPny0kpB
— శ్రీ (@sree_n_r) March 31, 2023