Sunday, December 10, 2023

जहरीली होती एनसीआर की हवा पर प्रशासन सख्त…लगाया लाखों का जुर्माना

Delhi NCR Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली से सटा एनसीआर लगातार प्रदूषण का मार झेल रहा है. नोएडा का AQI आज 400 के करीब दर्ज किया गया. नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए नोएडा में स्प्रिंकलर वाटर टैंकर से लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

नोएडा प्रधिकरण ने लगाया जुर्माना

इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर प्राधिकरण की ओर से जुर्माना भी लगाया गया है. प्राधिकरण ने हाल में ही नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 12 जगह पर 11 लाख 65 हजार का जुर्माना लगाया है.

जहरीली हो रही दिल्ली-NCR की हवा

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार और मुंडका में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया.

दिल्ली से सटे नोएडा की अगर हम बात करें को नोएडी की हवा भी लगातार जहरीली होती जा रही है. आज की अगर हम बात करें को नोएडा का AQI आज 400 के करीब दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 62 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang