CORONA VIRUS
COVID VACCINE : एस्ट्राजेनेका के बाद अब जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन से बने खून के थक्के, भारत में भी होने वाली है इस्तेमाल


अमेरिका ने खून के थक्के जमने की रिपोर्टों की जांच करने को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 के टीके लगाने को अस्थायी रूप से रोकने की सिफारिश की है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वे टीकाकरण के कुछ दिनों बाद 18 से 48 साल की आयु की छह महिलाओं में खून के थक्के जमने संबंधी मामले की जांच कर रहे हैं।
एफडीए की कार्यवाहक आयुक्त डॉ जैनेट वुडकॉक ने कहा कि हमें यह रोक कुछ दिन ही रहने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि खून में प्लेटलेट की घटी हुई संख्या के साथ खून के थक्के पाए जाने से इसके (खून के थक्कों) इलाज में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लड थिनर हेपरिन (दवा) संभवत: खतरनाक साबित हो सकता है। टीकाकरण पर सीडीसी की सलाहकार समिति की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें मामलों पर चर्चा होगी।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क करें
सीडीसी की प्रधान उप निदेशक डॉ एनी सुचैट और एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैलुएशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ पीटर मार्क्स ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रक्रिया पूरी होने तक, हम इस टीके के उपयोग पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि जिन लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगवाने के बाद तीन हफ्तों के अंदर सिरदर्द, पेट दर्द, पैरों में दर्द, या जल्दी-जल्दी सांस लेने की समस्या पेश आ रही है, वे अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क करें। इस टीके को फरवरी के अंत में एफडीए से आपात उपयोग की अनुमति मिली थी। अमेरिका में अब तक करीब 70 लाख लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की खुराक दी जा चुकी है और इनमें अधिकांश लोगों में कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया। नियामकों का कहना है कि वे रोगियों तथा चिकित्सा पेशेवरों को रक्त के थक्के जमने के बारे में पता लगाने और उनका उपचार करने की जानकारी देना चाहते हैं।
रोक से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: व्हाइट हाउस सलाहकार
वाशिंगटन। कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के एक सलाहकार ने कहा है कि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) के टीके पर लगाई गई रोक का अमेरिका में टीकाकरण की संपूर्ण योजना पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। व्हाइट हाउस कोविड-19 के प्रतिक्रिया समन्वयक जेफ जियेंट्स ने कहा कि हम अब अपने राज्यों और संघीय साझेदारों के साथ इस दिशा में काम कर रहे हैं कि किसी को यदि जे एंड जे का टीका लगना निर्धारित है तो उसे जल्द ही फाइजर या मॉडर्ना का टीका लग जाए।
यूरोप में टीका लाने में देर करेगी कंपनी
बर्लिन। जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह यूरोप में अपने कोरोना वायरस रोधी टीके को लाने में कुछ विलंब कर रहा है। कंपनी ने अपने निर्णय की घोषणा मंगलवार को की। कंपनी ने कहा कि हम यूरोपीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर इन मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। उसने कहा कि हमने यूरोप में अपना टीका लाने में विलंब करने का निर्णय किया है। टीके की हजारों खुराकों की खेप आगामी कुछ सप्ताह में यूरोप पहुंचनी थी। इससे पहले मंगलवार को दिन में जर्मनी में जॉनसन एंड जॉनसन से टीके से टीकाकरण रोकने की संभावना पर पूछने जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम में तत्काल बदलाव की कोई योजना नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया जॉनसन एंड जॉनसन का टीका नहीं खरीदेगा
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला कोरोना वायरस टीका नहीं खरीदने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर, यहां रक्त का थक्का जमने का दूसरा मामला सामने आया है जो संभवत: एस्ट्राजेनेका टीका लगने से जुड़ा है।
न्यूजर्सी की दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन और सरकार की बातचीत चल रही थी। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के नियामक थेरापेटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन से अस्थायी पंजीयन का अनुरोध किया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कंपनी से अनुबंध की संभावना से इनकार कर दिया है क्योंकि उसका टीका एस्ट्राजेनेका के उत्पाद से मिलता जुलता है, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया 5.38 करोड़ खुराकों के लिए पहले ही अनुबंध कर चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी परामर्श समूह की सलाह पर काम कर रही है।



CORONA VIRUS
Covid Update India : कोरोना केसों में 25.8% उछाल, भारत में 24 घंटे में 16,047 नए केस ; जानिए मौतों का आकड़ा


National Desk : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 44,190,697 केस सामने आ चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 128,261 है. पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 526,826 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15,21,429 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले, छह लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,70,899 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 26,336 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की दर सात अगस्त को 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. तब संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में अभी 7,484 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में आज 255 कोरोना संक्रमित मिले, 609 हुए स्वस्थ, 2 की मौत ; देखे रायपुर, दुर्ग सहित किस जिले में कितने नए केस मिले?


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 255 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 70 और दुर्ग से 50 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 609 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 5.96 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 4281 सैंपलों की जांच में से 255 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 2 प्रभावित जिले : रायपुर में 436 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 307 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14083 हो गई हैं।
प्रदेश के 26 जिलों से 255 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। प्रदेश के 05 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 787 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 52 हजार 778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2926 गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 255 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 609 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/MGfIfht0CT
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 9, 2022


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 389 नए मरीज मिले, 447 हुए ठीक, 1 संक्रमित ने गवाई जान ; रायपुर मे 501 ऐक्टिव केस


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे सोमवार को कोरोना के 389 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 59 और दुर्ग से 38 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 447 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 4.09 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 9511 सैंपलों की जांच में से 389 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 3 प्रभावित जिले : रायपुर में 501 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 311 और राजनांदगांव में 250 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में आज 1 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14081 हो गई हैं।
प्रदेश के 27 जिलों से 389 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। प्रदेश के 05 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 532 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 52 हजार 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3282 गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
389 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 447 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9xDeQUek6i
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2022


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
राजनीति4 days ago
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अरुण साव ; राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी