Thursday, September 21, 2023

अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पैट कमिंस के बाद ब्रेट ली ने की भारत की मदद, डोनेट किए लगभग 42 लाख रुपये

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पैट कमिंस के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने मदद का हाथ बढ़ाया है। ली ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगभग 42 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। कमिंस ने सोमवार को लगभग 37 लाख की मदद का ऐलान किया था और अपने साथी खिलाड़ियों से भारत की इस मुश्किल समय में मदद करने की गुजारिश की थी। भारत में कोराना की स्थिति बेकाबू हो गई है और हर दिन तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं।

ब्रेट ली ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर जैसा रहा है। यहां पर मुझे लोगों से जो प्यार अपने प्रोफेशनल करियर और रिटायरमेंट के बाद भी मिला उसके लिए मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है। मैं इस महामारी से जिस तरह लोग जूझ रहे हैं, उसको देखकर काफी दुखी हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस पोजिशन में हूं कि कुछ हद तक अंतर पैदा कर सकता हूं और इसको ही ध्यान रखते हुए, मैं एक बीटीसी ( लगभग 42 लाख) रुपए क्रिपटो रिलीफ में डोनेट करना चाहता हूं, जिससे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में मदद हो सके। यह समय है एकजुट होने का और यह तय करना का कि हमसे जितना हो सके हम जरूरतमंदों की उतनी मदद करें। मैं सभी हेल्थ कर्मचारियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो इस मुश्किल समय में काम कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं सभी लोगों से विनती करता हूं कि वह अपना ध्यान रखें, घर के अंदर रहे, अपने हाथ अच्छे से धोए और तभी बाहर निकले जब बहुत जरूरी हूं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शाबाश पैट कमिंस तुमने जो कल पहल की उसके लिए।’ बता दें कि भारत में कोरोना के चलते लगातार बिगड़ रहे हालातों की वजह से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। एंड्रयू टाय, एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में शामिल हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। जाम्पा और रिचर्डसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन और डैनियल सैम्स के रूप में तीन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं, जो आरसीबी टीम से जुड़े रहेंगे

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang