Wednesday, March 22, 2023

1 अप्रैल से हवाई सफर करना होगा महंगा, प्रति यात्री किराया में हुआ इजाफा, जानें कितना देना होगा अतिरिक्त चार्ज

रायपुर : रायपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढिली करनी होगी। दरअसल एक अप्रैल से रायपुर एयरपोर्ट पर यूजर डेव्हलपमेंट फीस लागू हो रही है, जो कि फिलहाल 500 रुपए प्रति यात्री फिक्स की गई है।

मतलब एक अप्रैल से जो भी टिकट बुक होगी। रायपुर से जाने के लिए उस पर यात्रियों को 500 रुपए UDF देना होगा। इसके अलावा एविएशन सिक्यूरीटी फी भी 150 रुपए बढाकर 200 रुपए कर दिया गया है। मतलब यात्रियों को कुल मिलाकर 550 रुपए अतिरिक्त देना होगा।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आज आधी रात से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। यानी 12 बजे के बाद से जो भी टिकटे बुक की जाएगी। उन यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। जारी शेड्यूल के अनुसार एयरपोर्ट पर प्रति पैसेंजर 550 रु फीस लगेगी।

यूजर डेवलपमेंट के तहत यह फीस ली जाएगी। एविएशन सिक्योरिटी फीस भी 150 रु से बढ़कर 200 रु किए गए हैं। 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

इसके अलावा विमान की लैंडिंग फी भी 45 प्रतिशत बढ़ा दि गई है। मतलब अब हर विमान की लैडिंग पर एयरलाईंस को 10000 रुपए के बदले 14500 रुपए देना होगा। ट्रैवल एजेंट कीर्ति व्यास के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 500 रुपए यूजर डेव्हलमेंट फी बहुत ज्यादा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को चाहिए की वे इस बार को सुनिश्ति करे की अगर 500 रुपए लिया जा रहा है, तो उस हिसाब से सुविधा भी उपलब्ध कराए।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang