टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। इन प्लान में 1 जीबी डाटा से लेकर 3 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले कई प्लान शामिल हैं।
एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अधिक डाटा और कॉलिंग के साथ-साथ कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स जैसे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे ही अधिक डाटा के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको एयरटेल के इन्हीं प्लान की पूरी डिटेल देंगे। एक महीने की वैधता वाले इन प्लान के साथ आपको 90 दिन के लिए फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 399 रुपये वाला प्लानएयरटेल के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान के साथ आपको फ्री हैलो ट्यून्स का एडिशनल बेनिफिट भी मिलता है। प्लान में आपको रोजाना 2.5GB हाई स्पीड इंटरनेट के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। प्लान के साथ आपको 28 दिनों के लिए पूरा 70 GB इंटरनेट डाटा मिलता है। बता दें कि हाई स्पीड इंटरनेट लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है।
Airtel के 399 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन की वैधता तीन महीने की होती है। यानी आप एक महीने के रिचार्ज में तीन महीने तक फ्री ओटीटी का मजा ले सकेंगे। इस प्लान में एक Airtel Xstream मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। साथ ही आपको विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री हैलो ट्यून्स की सुविधा मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं प्लान के साथ FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
Airtel का 499 रुपये वाला प्लानAirtel के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं इस प्लान के साथ भी सभी 399 रुपये वाले प्लान के फायदे मिलते हैं। इस प्लान में हर रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में हर रोज 100 SMS मिलेंगे और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।
बता दें कि डेली डाटा यानी 3 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में कुल 84 जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में Apollo 24|7 सर्किल का फ्री सब्सक्रिप्शन और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी मिलता है।