Wednesday, November 29, 2023

अनियमित कर्मचारियों की ‘आक्रोश सभा’ 12 को, जोर-शोर से उठाएंगे नियमितीकरण की मांग…

रायपुर: प्रदेश के तमाम शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी 12 मार्च को ‘अनियमित आक्रोश सभा’ का आयोजन करेंगे. सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से मांगों को पूरा करने का वादा करने के बाद कांग्रेस सरकार के अंतिम बजट में घोषणा नहीं होने पर सभा का आयोजन किया जा रहा है.

सर्व अनियमित कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 व 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छंटनी न करने और आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया था.

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से आपने स्वयं घोषणा की थी कि इस वर्ष किसानों के लिए है, आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा. वचन से हम काफी आशान्वित थे, लेकिन सरकार ने अपनी अंतिम बजट में अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान न कर उनके अधिकारों एवं सपनों को कुचले का काम किया है.साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अनियमित कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष जारी रखेगा. इस क्रम में 12 मार्च को धरना स्थल तुता, नवा रायपुर में “अनियमित सभा” का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अपनी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखने के साथय़ आगामी समय में आन्दोलन को गति देने पर समग्र चर्चा की जाएगी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang