दावोस 21 जनवरी 2023: अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोरला को विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान कोविड वैक्सीन के प्रभाव के बारे में कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा.कोरोनावायरस वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बार्लो जरूरी सवालों से भागते नजर आए. दावोस में फाइजर सीईओ से कई सवाल पूछे गए जिनको उन्होंने अनसुना कर दिया. आपको बता दें कि भारत में भी फाइजर ने अपनी मनमानी शर्तों पर वैक्सीन बेचने की कोशिश की थी लेकिन फाइजर को कामयाबी हासिल नहीं हुई.
रिबेल न्यूज के एक पत्रकार ने अल्बर्ट बोर्ला से कई सवाल पूछे। जिनमें से एक सवाल यह था कि निर्माता कंपनी ने इस तथ्य को क्यों गुप्त रखा कि फाइजर की वैक्सीन ने वायरस के ट्रांसमिशन को नहीं रोका। हालांकि फाइजर प्रमुख ने इन सवालों को बार-बार टाल दिया और उन्हें महज ‘धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो’ कहते हुए ही सुना गया।