Career
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में नर्सिंग की सभी परीक्षाएं स्थगित, काेरोना मरीजों के इलाज में लगेगी स्टूडेंट्स की ड्यूटी


- पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय से सूचना जारी
- 22 अप्रैल से होनी थी परीक्षाएं, ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थी
रायपुर : छत्तीसगढ़ की विभिन्न परीक्षाओं पर लॉकडाउन जारी है। अब नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। देर शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया। वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग के विद्यार्थियों की सेवाएं कोरोना के मरीजों के इलाज और प्रबंधन में लगाने का आदेश जारी किया है।
RO-NO-12027/80
आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशिकर ने 10 अप्रैल को जारी शासनादेश का चिकित्सा शिक्षा संचालक के पत्र का हवाला देते हुए विद्यार्थियों के लिये सूचना जारी की है। इसके मुताबिक एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों के विभिन्न वर्षों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थीं। प्रदेश भर में बीएससी पाठ्यक्रमों के लिए 18 और एमएससी के लिये 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। नर्सिंग के विद्यार्थी पिछले महीने से ही इस परीक्षा का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि महामारी के दौरान परीक्षा देना उनके लिये मुश्किल होगा। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी। भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने परीक्षा को स्थगित करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा था।


संचालक ने ड्यूटी लगाने के दिये निर्देश
इधर चिकित्सा शिक्षा संचालक ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठातागण को पत्र लिखकर नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया है। सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए संचालक ने लिखा है कि एमएससी नर्सिंग के प्रथम और द्वितीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जाये। जीएनएम पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की भी ड्यूटी लगाने को कहा गया है।



Career
BREAKING : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम ; इस लिंक पर देखें एग्जाम रिजल्ट


रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा रिजल्ट जारी किया गया।
छात्र इस लिंक पर देखें रिजल्ट
https://www.cgbse.nic.in
https://www.results.cg.nic.in
RO-NO-12027/80
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।

कोरोना काल के दो साल बाद स्कूल में हुई है ऑफलाइन एग्जाम
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की। इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है।
6 लाख 83 हजार छात्रों ने दिया है एग्जाम
सीजी बोर्ड एग्जाम में इस बार बारहवीं में छात्रों की संख्या बढ़ी है। जबकि दसवीं में छात्र कम हुए हैं। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। पिछली बार दसवीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी। इस बार दसवीं के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है। इस तरह से पिछली बार की तुलना में दसवीं में करीब 53 हजार छात्र कम हुए हैं। बारहवीं में पिछली बार 2.86 लाख छात्र थे। इस बार 2.93 आवेदन मिले हैं। यानी 7 हजार छात्र बढ़े हैं।


Career
छत्तीसगढ़ : CGBSE कल जारी करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट ; लिंक्स को कर ले सेव ; टॉपर्स को मिलेगी हेलीकॉप्टर की सवारी


रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल यानी दिनांक 14.05.2022 को दोपहर 12.00 बजे मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन प्रेमसाय टेकाम के द्वारा घोषित किया जायेगा।
RO-NO-12027/80
इस बार शिक्षा मंडल रिजल्ट्स के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। छात्र मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जा कर अपना परीक्षा रिजल्ट देख सकेंगे।

आपको बता दे हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यकर्म के दौरान ये घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी।


Career
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र ख़ालिद समीर का अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी में चयन


नई दिल्ली : “हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा” अपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी, इसका अर्थ ये है की “जो इंसान हिम्मत रखते हैं यानी कोशिश करना नहीं छोड़ते उनकी खुदा भी मदद करता है,यानी कि भगवान खुद सहायता करता है”. इसी कहावत का मिसाल बन कर उभरे हैं दिल वालो की दिल्ली से ख़ालिद समीर. आज हम आपको इसका जीता जागता उधारन देने जा रहे हैं.
RO-NO-12027/80
दिल्ली के 25 वर्षीय स्थानीय निवासी ख़ालिद समीर ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर डिग्री पढ़ाई संपन्ना कर भारत सरकार के आई.सी.सी.आर – विदेश मंत्रालय, बी.बी.सी इंडिया, एन.डी.टी.वी इंडिया और न्यूजलॉन्ड्री जैसे तमाम बड़े संस्थानों में बिना सिफारिश के छोटी उम्र में ही काम कर ट्रेनिंग हासिल की, बचपन से ही राजनीति में गहरी रूचि रहते तमाम राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों की चर्चाओं में हिस्सा लिया अपने तेज़ तर्रार सवालों से तमाम लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया व चर्चा का विषय बने साथ ही भारत की तमाम नामचीन हस्तियों, राजदूतों, राजनायिकों, राजनेताओं व प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ बारीकी से काम कर अनुभव लिया.


विभिन्न राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों की चर्चाओं में हिस्सा लेते हुआ ख़ालिद समीर
हाल ही में उनका चयन अमेरिका की प्रसिद्ध राजनीतिक सलाहकार की जनसंपर्क कंपनी में हुआ है, इस बारे में जब कंट्री न्यूज टुडे ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया “यह सच है, सभी इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद मुझे जॉब ऑफर मिल गया है, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद, मेहनत के बल पर बिना किसी सिफ़ारिश के यहां तक पहुंचना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है और मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर हमेशा से विश्वास व्यक्त किया और मुझे इस काबिल बनाया, अभी मैं भारत में रहकर ही काम करूंगा और महामारी का प्रकोप कम होने के बाद कंपनी के आदेशों का पालन करूंगा”

भारत की तमाम नामचीन हस्तियों, राजदूतों, राजनायिकों, राजनेताओं व प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ ख़ालिद समीर
आपको बता दें कि हर साल लाखों छात्र पत्रकारिता का पथ चुनकर अपना भविष्य इसमें तराशते है, परंतु धैर्य न होने और जल्द सफलता ना मिले के कारण बीच में ही छोड़ कर चले जाते हैं, परन्तु ख़ालिद समीर इसकी एक जीती जागती मिसाल है कि एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद मेहनत और लगन के बल पर कुछ भी हासिल करना पूर्ण रूप से मुमकिन है.
(कंट्री न्यूज टुडे की टीम की तरफ से ख़ालिद समीर को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं)


-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : नेहरू नगर भिलाई के अंडरब्रिज के शेड में लगी भीषण आग ; मचा हड़कंप : देखिए वीडियो
-
खेल5 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे ’कृष्ण कुंज’ ; बरगद, पीपल, नीम और कदंब के पेड़ों का होगा वृक्षारोपण
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में दिखने लगा चक्रवात ‘असानी’ तूफान का असर, बस्तर सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार ; दुर्ग सबसे गर्म
-
ज्योतिष6 days ago
राशिफल 10 मई : कर्क समेत इन राशि वालों का बढ़ेगा धन, इन राशियों के जातक बहुत बचकर पार करें समय
-
CORONA VIRUS5 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
Special News6 days ago
CG : भेंट-मुलाकात के 7वें दिन लुंड्रा विधानसभा पहुंचे CM भूपेश ; धौरपुर में SDM कार्यालय और कॉलेज, बच्चों की पूरी की इच्छा ; देखिए झलकियां और घोषणाएं
-
राज्य एवं शहर5 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट