Tuesday, September 26, 2023

पूर्व CM कमलनाथ पर MP के मंडला में बरसे अमित शाह…’करप्शन नाथ’ समेत दी ये उपाधि

मध्य प्रदेश में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कमलनाथ का ‘करप्शन नाथ’ बताया. वहीं प्रदेश में गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. जहां मंडला जिले में भाजपा की निकल रही जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री थे तो उन्होंने प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही 51 योजनाओं का बंद कर दिया था. इसके साथ ही अमित शाह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय, मनी कलेक्शन ऑफिस बन गया था. वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बनकर रह गई थी.

प्रदेश भर में चलाई जाएंगी जन आशीर्वाद यात्रा

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर प्रदेश में बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंडला में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए. यह यात्रा प्रदेश के पांच बड़े जगहों से होकर गुजर रही है. इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के तौर पर किया जाएगा.

शिवराज को बताया मध्य प्रदेश का भविष्य

मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर गलती से भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो फिर से प्रदेश में करप्शन शुरू हो जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान आदिवासी बहुल इलाकों में साक्षरता कार्यक्रम शुरू किए है. जो बहुत सराहनीय कदम है. प्रदेश के लिए शिवराज ही जरुरी है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang