Tuesday, September 26, 2023

16 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे अमित शाह…जानें इस दौरे में क्या है खास

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के प्रवास योजना के तहत गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से 16 सितंबर को बिहार के दौरे पर हैं. यहां वह मधुबनी जिला के झंझारपुर में जाएंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि गृह मंत्री 16 सितंबर को झंझारपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वह लोगों को मोदी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताएगें.

कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा की कोर कमेटी के साथ भी बैठक भी करेंगे. इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जिला अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी में इट्रिगेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन भी करेंगे. बिहार यात्रा के दौरान जोगबनी से 8 किलोमीटर दूर रिमोट कंट्रोल के जरिए एसएसबी बटालियन के मुख्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.

अमित शाह का छठा बिहार दौरा
आपको बता दें कि अगस्त 2022 में नीतीश कुमार और बीजेपी में अनबन होने के बाद दोनों की राहें अलग हुईं थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाकर महागठबंधन बनाया था. इसके बाद से ही बीजेपी बिहार में एक्टिव नजर आ रही है. आए दिन बीजेपी के नेता बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते हुए नजर आते हैं. आपको बताते चलें, अगस्त 2022 के बाद अमित शाह का यह छठा बिहार दौरा है. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह आखिरी बार 29 जून को  मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक महारैली को संबोधित किया था.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang