नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations in Medical Sciences, NBE) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के संबंध में ऑफिशियल सूचना रिलीज कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2023 है। यह परीक्षा 05 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक पोर्टल इस दिन खुलेगी
एनबीई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट पीजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक उपलब्ध होगी। इस दौरान कैंडिडेट्स अपना फॉर्म करेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद एडिट विंडो 14 से 17 फरवरी, 2023 तक ओपन रहेगी।
आवेदन शुल्क
नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को 4250 रुपये फीस जमा करना होगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है।
अपनाएं ये प्रक्रिया आवेदन करने के लिए
- ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाकर लॉग इन करें।
- नीट पीजी रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स भरें और एग्जाम सेंटर चुनें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें।
- अब ऑनलाइन मोड में नीट पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।