Career
छत्तीसगढ़ : सेना भर्ती – रैली स्थल के बाहर कम दर पर मिलेगा खाना, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पूछताछ केंद्र बनाए गए


- पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 12 मार्च तक चलेगी भर्ती रैली, हर दिन 5000 अभ्यर्थी आएंगे
- अभ्यर्थियों के लिए रहने और खाने का इंतजाम, बस व ट्रेन से आने वालों के लिए सिटी बस की व्यवस्था
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 3 मार्च से थल सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है, जो 12 मार्च तक चलेगी। 2016 के बाद अब सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस रैली में 28 जिलों के करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के आने-जाने, रहने और खाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि भर्ती रैली पारदर्शिता के साथ होगी, अफवाह पर ध्यान न दें।
RO-NO-12059/77
दुर्ग स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में होने वाली इस भर्ती रैली सुबह 11 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा चुकी है, वे नियत तारीख को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी उपस्थिति भर्ती स्थल पर देंगे। अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पर ही नोटरी और फोटोग्राफर की (सशुल्क) व्यवस्था की गई है। भर्ती रैली में 28 जिलों से हर दिन करीब 5000 अभ्यर्थी आएंगे। इसे देखते हुए भर्ती स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
डॉक्टर और एंबुलेंस की भी रहेगी व्यवस्था
अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था दुर्ग शहर के 11 स्कूलों व रैन बसेरा में की गई है। अन्य अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल के बाहर न्यूनतम दर पर भोजन उपलब्ध होगा। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से आने-जाने के लिए सिटी बस की व्यवस्था होगी। वहीं भर्ती रैली के दौरान डॉक्टर और एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं।
कोविड-19 के नियमों का होगा पालन, पूछताछ के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ के लिए रोजगार कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह 24 घंटे संचालित रहेगा। किसी जानकारी के लिए 0788-2320001 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती रैली में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन होगा। अभ्यर्थियों के लिए 48 घंटे पूर्व का कोविड-19 फ्री, असिम्प्टोमेटिक सर्टिफिकेट की व्यवस्था होगी। ज्यादा जानकारी दुर्ग जिले के वेबसाइट durg.gov.in से ले सकते हैं।



Career
CG में खुलेंगे 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ; सिर्फ रायपुर में ही 12 स्कूलों की शुरुआत, 1 जुलाई से होगा एडमिशन


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं। इन नए स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। अकेले रायपुर जिले में ही 12 स्कूल खोले जा रहे हैं। इन नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी।
RO-NO-12059/77
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सभी 76 नए स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछले सालों में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों को लेकर जनता का रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री के विधानसभावार भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पेरेंट्स और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे हैं। पेरेंट्स और बच्चों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 50 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा क्षेत्रों के भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 26 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनकी घोषणा के अनुरूप 76 नए स्कूल खोले जा रहे है।
रायपुर में यहां होंगे स्कूल
रायपुर में सर्वाधिक 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शुरू किए जा रहे हैं। ये स्कूल मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़ियारी और बीरगांव में खुलेंगे।
दूसरे जिलों में यहां बनेंगे नए स्कूल
1.बिलासपुर – लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और तिलकनगर।
2.कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान, कोरबी और बालको।
3.कोरिया – नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी।
4.कोण्डागांव – मरदापाल, कोण्डागांव और कोनगुड़।
5.कांकेर – सरोना।
6.कबीरधाम – कचहरी पारा कवर्धा।
7.बलौदा बाजार – सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन।
8.रायगढ़ – कोड़ातराई।
9.राजनांदगांव – साल्हेवारा।
10.धमतरी – गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद)।
11.बीजापुर – कुटरू और मद्देड़।
12.बालोद – नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला।
13.बस्तर – करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर।
14.बेमेतरा – सिंघौरी, साजा, थान खम्हरिया और देवारबीजा।
15.बलरामपुर – रामचंद्रपुर, डौरा एवं चलगली।
हिंदी माध्यम से पढ़ाई भी जारी रहेगी
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इन विद्यालयों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पहले से स्वीकृत सेटअप भी पहले की तरह बना रहेगा। हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विद्यालय अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे। विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकेंगे। राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय भी संचालित है।


Career
छत्तीसगढ़ : रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में कल से शुरू होंगे ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम


रायपुर : छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू होंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है।
RO-NO-12059/77
बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


Career
छत्तीसगढ़ : PRSU से BA-LLB करने का सोच रहें छात्र ध्यान दे ; रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए कम की 20 सीटें


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से BA-LLB करने की प्लानिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। PRSU में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह जाएंगे, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी।
RO-NO-12059/77
गौरतलब है की, काउंसिल ऑफ इंडिया को PRSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।


-
राज्य एवं शहर7 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश6 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
क्राइम5 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
क्राइम6 days ago
CG Crime : दुर्ग के मरोदा स्टेशन के पास मिली महिला की लाश ; हत्या के बाद बोरी में डाल कर गटर में फेंकी बॉडी ; सिर और शरीर पर चोट के निशान
-
क्राइम6 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
ज्योतिष7 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें