खेल
Asia Cup 2022 : इस देश में खेला जाएगा एशिया कप, तारीख करले नोट, 6 टीम लेंगी हिस्सा ; 11 सितंबर को फाइनल


Sports Desk : 2022 एशिया कप (2022 Asia Cup) श्रीलंका (Sri Lanka) में नहीं खेला जाएगा. पहले एशिया कप की मेज़बानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन श्रीलंका में चल रही उथल-पुथल की वजह से अब इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.
27 अगस्त से खेला जाएगा 2022 एशिया कप
6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि, टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे. एक बार फिर एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
इन टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप के लिए पांच टीमों का चयन पहले ही हो चुका है. वहीं छठी टीम क्वालीफायर राउंड से टॉप-6 में पहुंचेगी. 24 अगस्त से चार टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे.
27 अगस्त से शुरू होने वाले 2022 एशिया कप के लिए श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं क्वालिफायर राउंड में यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की टीम भिड़ती नजर आएंगी. इनमें से एक टीम अंतिम छह में पहुंचेगी.



खेल
CG : CM भूपेश से CWG 2022 में रजत पदक जीताने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि ने की मुलाकात ; शासकीय नौकरी…


रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रमंडल गेम्स के टीम चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली आकर्षि कश्यप को मुलाकात के दौरान बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री बघेल ने आकर्षि की इस उपलब्धि के लिए राज्य शासन की ओर से उन्हें शासकीय नौकरी प्रदान करने की बात भी कही है।
इस अवसर पर आकर्षि ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट उपहारस्वरूप भेंट की। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।


Special News
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो


बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर शहजाद चोटिल हो गई। पाकिस्तान की शहजाद के चोटिल होने के बाद आकर्षी ने उन्हें दिलासा दिया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली है आकर्षी कश्यप। आकर्षी द्वारा दिखाए गए इस खेल भावना की हर जगह तारीफ हो रही है।
देखिए वीडियो :
*#Aakarshikashyap ने #CommonwealthGames में दिखाया खेल भावना
*मुकाबले के दौरान पाक प्लेयर शहजाद चोटिल हो गईं
*शहजाद को चोटिल होने के बाद दिलासा देती दिखी आकर्षी
*छत्तीसगढ़ के @DurgDist की रहने वाली है @AakarshiK
खेल भावना की हर तरफ हो रही है तारीफ@ChhattisgarhCMO @Media_SAI pic.twitter.com/NRtmFWZ1dj— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) August 5, 2022
कौन कहता है कि भारत और पाकिस्तान खेल के मैदान में हमेशा चिढ़े रहते हैं। भारत की राइजिंग स्टार आकर्षी कश्यप पाकिस्तान की नेशनल चैंपियन महूर शहजाद को उनके चोटिल होने के बाद दिलासा देती देखी गई हैं। यह वाकया कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन गुरुवार को देखने को मिला जब विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान पाक चैंपियन चोटिल हो गईं। चोटिल शहजाद के मैच के हटने के बाद अकर्षी ने उन्हें दिलासा दिलाई। पाकिस्तानी स्टार को एंकल में चोट आई थी।
पहला गेम जीत चुकी थीं अकर्षी
जब शहजाद चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुईं तब आकर्षी एक गेम जीत चुकी थीं और दूसरे में 1-7 की बढ़त पर थीं। एक समय आकर्षी पहले गेम पर 20-18 से पीछे चल रही थीं। फिर भारतीय स्टार ने लगातार 4 अंक लेकर जोरदार वापसी करते हुए गेम अपने नाम कर लिया।
हमेशा से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं भारत-पाक
बता दें कि भारत-पाक को हमेशा से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। खेल का मैदान हो या राजनीति का मंच, लेकिन जब खेल भावना की बात आती है तो दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में खेल भावना दिखाई है। फिर चाहे वह शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की रायवलरी हो या फिर विराट-बाबर की।
सफलता का कोई शार्टकट नहीं
भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित हुए कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय दल का हिस्सा रहीं। भारतीय दल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। आकर्षी ने अपने दोनों मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर जीत लिए थे। आकर्षी ने बताया कि सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
वहीं, आकर्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने मैच से लेकर टीम गेम में बहुत कुछ सीखा है। आगामी आने वाले समय में देश के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपनी इस स्थिति को पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। परिश्रम से ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। आकर्षी, बैडमिंटन में इंडिया रैंकिंग नंबर वन और वर्ल्ड में 57वीं रैंक पर हैं। आकर्षी से बात-चीत के कुछ अंश।


खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का CWG 2022 में मेडल पक्का : रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह


Sports Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर टीम इंडिया ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच की विजेता टीम से होगा।
बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत स्मृति मंधाना ने दिलाई। उन्होंने 61 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छे शॉट लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 44 रन की तूफानी पारी खेली। दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं।


-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर22 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम