एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला शुरू हो गया है. पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।.टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है.
दोनों टीमों की Playing XI
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद.
गद्दाफी स्टेडियम एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है और बल्लेबाजों से रन बनाने की उम्मीद की जाती है. हालांकि गेंदबाजों को भी पिच से कुछ मदद मिलेगी, खासकर शुरुआती ओवरों में. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 37 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला है और पाकिस्तान 32 जीत के साथ आगे है जबकि बांग्लादेश के नाम सिर्फ पांच जीत हैं.