तीसरे विकल्प के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी
भानुप्रतापपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस व भाजपा के लिए जीत का रास्ता आसान नही होगा। आम आदमी पार्टी के प्रति लोगो का रुझान बने रहने से मुकाबला भी त्रिकोणीय होने के आसार बन रहे है। प्रदेश सरकार के घोषणा से किसानों में खुशी है वही कर्मचारी वर्ग में अच्छी खासी नाराजगी देखी जा रही है।
बहरहाल विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर क्षेत्र में मतदान 07 नवम्बर को होनी है। अब गिनते के कुछ दिन ही शेष रह गए है। एक ओर प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है। वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा जनता को रिझाने के लिए जगह जगह जनसभा आयोजित की जा रही है। इसी सिलसिले में कल शनिवार को सांसद राहुल गांधी भानुप्रतापपुर आ रहे है।
बता दे कि इस बार चुनाव मैदान में भाजपा से गौतम उयके,कांग्रेस से वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी तो वही आम आदमी पार्टी से कोमल हुपेंडी प्रत्याशी है। इनके अलावा कुल 14 प्रत्याशी मैदान पर है।
आगामी चुनाव में मतदाताओ के रुझान जानने के लिए क्षेत्र के कुछ गांवों में ग्रामीणों से मिले तो अधिकांश लोगों का कहना है कि भाजपा के 15 साल के सरकार वही कांग्रेस के पांच साल के सरकार व उनके कार्यो को देखा है। हमारे पास भाजपा एवं कांग्रेस के अलावा तीसरा कोई विकल्प नही था इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी है, एवं दिल्ली एवं पंजाब में उनकी सरकारे है जो अच्छा काम कर रही है।