Wednesday, September 27, 2023

Assembly Election Results 2021 : बंगाल में TMC, तमिलनाडु मे DMK को बहुमत, असम में BJP, केरल में LDF आगे, पुदुच्चेरी

नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 11.10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 165 और भाजपा ने 124 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, असम में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. यहां भाजपा 83 सीटों पर आगे चल रही है. तमिलनाडु में भी डीएमके ने बहुमत हासिल कर लिया है. यहां डीएमके 137 सीटों पर आगे बनी हुई है. केरल की बात करें तो यहां एलडीएफ 86 सीटों के साथ आगे बनी हुई है. बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), असम (Assam), केरल (Kerala) और पुदुच्चेरी (Puducherry) समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang