Friday, June 2, 2023

Atiq-Ashraf Murder : हमलावरों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, जानिए कहां से मिली थी विदेशी पिस्टल

Atiq-Ashraf Murder. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भीई अशरफ की हत्या करने वाले हमलावरों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक हत्याकांड के तार अब कानपुर से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले में कानपुर ने शातिर अपराधी बाबर का भी नाम सामने आया है.

अतीक की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वारदात में इस्तेमाल होने वाले असलहों को लेकर खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक इन शूटरों को कानपुर के शातिर बदमाश बाबर ने ही पिस्तौल और हथियार मुहैया कराए थे. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि बाबर ने ही शूटर्स को असलहा उपलब्ध कराए थे. बाबर हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया है. बाबर का अतीक की हत्या में कितना हाथ है, क्या उसने ही इस साजिश को रचा था, फिलहाल इस मामले पर कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है.

अतीक के हत्यारों को असलहा मुहैया कराने वाला बाबर कानपुर का शातिर अपराधी है. उसके ऊपर यहां पांच मुकदमें दर्ज हैं. उसकी क्राइम कुंडली को देखते हुए पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया है. एटीएस ने 2013 में विदेशी असलहे के साथ बाबर को गिरफ्तार किया था. इस मामले बाबर जेल की सजा भी काट चुकी है. इसके साथ ही उसका पंजाब के कुछ अपराधियों से भी कनेक्शन सामने आया है.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात को तीन आरोपियों अरुण मौर्य, सनी और लवलेश तिवारी ने उस वक्त हत्या कर दी थी जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था. हत्यारों ने मीडिया के कैमरों के सामने दोनों के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर पड़े, इसके बाद तीनों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang