रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. धर्मांतरण का मुद्दा आदिवासियों से जुड़ा है. आदिवासियों पर प्रहार का मतलब धर्म पर प्रहार है.
रमन सिंह ने कहा कि यदि आदिवासी संस्कृति बचेगी नहीं तो छतीसगढ़ क्या बचेगा ?. आदिवासी धर्मांतरण और देशांतर की प्रक्रिया में आदिवासियों का विरोध है. भाजपा और संघ का कोई लेना देना नहीं है. आदिवासी अपनी अस्मिता को बचाने के लिए खड़े हैं.
वहीं धीरेंद्र शास्त्री महराज के चमत्कार को लेकर रमन सिंह ने कहाकि बहुत सारे संत आते हैं, चले जाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री से परेशानी क्यों हैं भई ? पता नहीं क्या हो गया समझ नहीं आता.
रमन सिंह ने कहा कि यदि आपको भरोसा है तो ठीक, भरोसा नहीं है तो मत जाओ, जिसको जाना है जाइये, नहीं जाना है अपने घर में बैठें. धीरेंद्र शास्त्री का क्या लेना देना, भक्ति है तो जाओ, नहीं तो घर में बैठो.