रायपुर 22 जनवरी 2023: बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में शनिवार को ओडिशा के तीन लोगों ने धर्म वापसी करके सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की। एक मुस्लिम युवती ने भी हिन्दू धर्म को अपनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सनातन धर्म श्रेष्ठ है। इसमें भाई बहन की शादी नहीं होती। तीन तलाक कहकर छोड़ नहीं दिया जाता। मंच से महाराज ने सभी का स्वागत किया।
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में सुल्ताना बेगम नाम की महिला ने हिंदू धर्म को अपनाया है. इतना ही नहीं सुल्ताना ने धीरेंद्र शास्त्री को अपना भाई भी बनाया. सुल्ताना ने मंच से रोते हुए सभी से हिंदू धर्म अपनाने की अपील की है. बता दें, आज सुल्ताना का नामकरण बागेश्वर धाम सरकार के मंच पर किया जाएगा.
सुल्ताना ने मंच से बताया कि वो छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. इनके पिता का नाम आमिर खान है और 3 भाई और मां के साथ रहती है. सुल्ताना ने बताया कि मैं मूर्ती पूजा करती हूं इसलिए मेरे घर वालों ने मुझे त्याग दिया है. सुलताना ने बताया कि उसके घर वाले उसे मुस्लिम के नाम पर कलंक बताते हैं. जहन्नुम में जाएगी जैसी बद्दुआ देते हैं.