रायपुर । बंगाली पात्र पात्री परिचय सम्मेलन राजधानी रायपुर के वृन्दावन हाल में 21 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के तत्वावधान में संपन्न होगा। जिसमें पात्र पात्री परिचय सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन में शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे बंगाली समाज को मुख्य धारा से जोडकर एक साथ एक मंच में परिचय सम्मेलन के साथ संस्था के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा। जिसके लिए अभी तक संस्था के पास विभिन्न जिलों से 50 से उपर बायोडाटा आ चुके है। 15 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है ।
कार्यक्रम के दिन भी सुबह से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। दो व्यक्तियों का खाने का व्यवस्था किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से शासन से सहयोग की अपेक्षा की जाती है । संस्था की अध्यक्ष महुआ मजुमदार ने सबसे अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में संस्था को सहयोग प्रदान करें । बंगाली समाज से आलोक डे, संजय भौमिक, आशीष कांति घोष, आशीष दास गुप्ता एम. के. बाईन के साथ शुभम शिक्षण कला संस्थान से उर्मिला देवी शीला सरदार, अमृता श्रीवास्तव, संचिता भट्टाचार्य, शुभम मजुमदार, शुभीत सरनाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहेंगे । प्रेस वार्ता में खोकन कुडू, सिमाशिल, अंजना भट्टाचार्य मौजूद रहे।