कल 21 मई 2023 को वृंदावन हॉल में बंगाली समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय सहाय जी एवं अध्यक्षता श्रीमान संजय भौमिक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बंगाली काली बड़ी समिति के उपाध्यक्ष एस के घर जी उपस्थित था विभिन्न बंगाली कालीबाड़ी समिति एवं पूजा पंडल समिति अवंती विहार दुर्गा पूजा समिति तिलों की मां काली बाड़ी सिटी कालीबाड़ी संतोषी नगर कालीबाड़ी के साथ छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन कालीबाड़ी महिला समिति सचिव अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ अनुष्का भट्टाचार्य श्रेया हलदर शुभम मजूमदार अजय कर्मकार के साथ और भी कलाकार मौजूद रहे विविन को त्रिभुजाकार से युवक युवतियों उपस्थित रहे 30 जोड़ीयों का आज परिचय हुआ एवं गरीब परिवार के विवाह योग्य युवक युवतियों का निशुल्क विवाह संस्था की ओर से किया जायेगा | अध्यक्ष महुआ मजूमदार ने सबका आभार व्यक्त किया|